Tuesday, November 24, 2009

२२ नवम्बर २००९ को "आज के सन्दर्भ में रूसी नवम्बर समाजवादी क्रांति का महत्त्व और उसके सबक" विषय पर कन्वेंशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

साथियों,
उपर्युक्त विषय पर कन्वेंशन पूरी तरह सफल हुआ। लेफ्ट एवं क्रन्तिकारी लेफ्ट के सभी हिस्सों के साथियों ने कन्वेंशन में भाग लिया। कुल मिलाकर १५० से ऊपर लोगों ने इसमें शिरकत की। शुरूआती परेशानियों के बावजूद जब एक बार कन्वेंशन शुरू हो गया तो यह सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। यही नहीं, एक अच्छी और स्वस्थ बहस हुई और कन्वेंशन तय समय सीमा से भी अधिक समय तक बिना रुके चलता रहा। सभी लोगों ने प्रस्तुत किए गए आलेख को सराहा और इसे विचारोत्तेजक करार दिया।

कन्वेंशन में प्रस्तुत किए गए आलेख को पढने के लिए
कृपया यहाँ क्लिक करें


कृपया पेपर जरूर पढ़ें और पढ़ कर अपना मत हम तक जरूर पहुंचाएं