Thursday, October 8, 2009


महंगाई के मारे लोगों को दिल्ली में बस के भाड़े
में डेढ़ गुनी वृद्धि की सौगात देने का फैसला !!


दिल्ली सरकार ने दीपावली के बाद दिल्ली में बस भाड़े में वृद्धि की तैयारी कर ली है। बस में सफर करने वाले कौन हैं यह सबको पता है। अगर बस भाड़े में डेढ़ गुनी वृद्धि हो जाती है तो बसों में सफर करने वाले गरीबों का क्या होगा इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसा लगता है कि सरकार पूरी तरह अंधी और पत्थरदिल हो गई है और पूरी तरह पगला गई है। शायद वह वक्त नजदीक आ रहा है जब आम लोगों के सब्र का बाँध टूटेगा और जुल्म, अन्याय और शोषण पर टिकी इस व्यवस्था की चूलें हिलेंगी। हम सबका यह फ़र्ज़ बनता है कि बस भाड़े में होने वाली अप्रत्याशित वृद्धि का विरोध करें। आइये इसका विरोध करने के लिए हम सब एकजुट हों।

No comments:

Post a Comment